How To Increase Android Phone Speed
How To Increase Android Phone Speed : दोस्तों आज के समय में फ़ोन हर आदमी की जरुरत बन गया है और इंटरनेट के इस्तेमाल ने हमारी फ़ोन की जरूरतों को और बड़ा दिया है आज के समय में हम अपनी हर छोटी बड़ी जरुरत का काम फ़ोन से कर लेते है ऐसे में हमारे फ़ोन का तेज गति से चलना जरुरी है मगर कई दिनों बाद हमारे फ़ोन की स्पीड कम हो जाती है
इन सभी परशानियों को दूर करने और अपने फ़ोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए हम कई टिप्स एंड ट्रिक्स का इस्तेमाल कर अपने फ़ोन की स्पीड को बड़ा सकते है तो आइये इस आर्टिकल में आज में आपको इन्ही ट्रिक्स को विश्तार से बताऊँगा आइये सुरु करते है
RESTART
जब कभी आप का फ़ोन SLOW हो जाये तो सबसे पहले अपने को फ़ोन RESTART मतलब एक बार बून्द करके चालू करना चाहिए क्युकी कई बार हम अपने फ़ोन में कई अप्प्स को खोल के छोड़ देते है जो बैकग्राउंड में चलती रहती है
जिससे हमारा फ़ोन धीमा हो जाता इस ट्रिक को कई बार हम इग्नोर कर देते है पैर यह एक महत्वपूर्ण कारन है हमारे फ़ोन के स्लो होने का
AI से लैस Oppo Reno 12 Series Specification
Clean Up Storage
हम जो भी फ़ोन इस्तेमाल करते है सबकी अपनी एक स्टोरेज छमता होती है बहुत बार हमारे फ़ोन में फोटो वीडियो और अन्य तरीके की फाइल्स पड़ी रहती है जो हमारे फ़ोन के स्टोरेज को भर देते है जिससे हमारा फ़ोन काफी धीमा हो जाता है
इसके हमे फ़ोन को के स्टोरेज को क्लीन करना चाहिए जिससे गैरजरूरी फाइल्स डिलेट हो जाएँगी और आपका फ़ोन फ़ास्ट हो जायेगा
How can I increase my mobile data speed on Android?
फ़ोन का स्लो होने का एक महत्वपूर्ण कारन उसकी इंटरनेट की स्पीड का कम होना भी है जब इंटरनेट धीमा होगा तो फ़ोन अपनी छमता की स्पीड से नहीं चल पता है जिससे हमारा फ़ोन स्लो हो जाता है
इसको दूर करने का सही तरीका ये है की हम अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये फिर नेटवर्क सेटिंग में जाये फिर 3 डॉट पैर क्लिक करके ACCESS POINT NAMES को रिसेट करके डेफ़ॉल्ट पैर सेट कर दे जिससे आपके फ़ोन की स्पीड बड जाएगी और आपके फ़ोन की भी
Update Phone and Apps
हमारे फ़ोन के सॉफ्टवेयर का ओस वर्शन पुराना होने और अप्प्स के पुराने वर्शन के इस्तेमाल से भी हमारा फ़ोन स्लो हो सकता है इसलिए फ़ोन और अप्प्स को टाइम से अपडेट करते रहना चाहिए अपडेटेड सॉफ्टवेयर हमारे फ़ोन में कई तरह के बग्स के प्रॉब्लम को ठीक करता है और वैसे भी हमे अपडेटेड रहना चाहिए
एप्पल गजब फीचर के साथ लाया Ios 18 Update Review
Unnecessary Phone Update Se Bache
एक Mobile Engineer होने के नाते में अपने एक्सपीरिएंस से आप को ये बता सकता हु की कई बार फ़ोन अपडेट करने के बाद भी हमारा फ़ोन और भी स्लो हो जाता है ऐसा इसलिए होता है की कई बार अपडेटेड ओस हमारे फ़ोन को सपोर्ट नहीं कर पता है
या यु कहे हमारे अप्प्स को सपोर्ट नहीं कर पता है जिससे वो हमारे बग्स की प्रॉब्लम को सोल्वे करने की बजाय प्रॉब्लम को बड़ा देता है जिससे हमारा फ़ोन स्लो हो जाता है इसलिए जब भी फ़ोन को अपडेट करे तो ऑनलाइन उसके रिव्यु को पढ़ कर ही फ़ोन को अपडेट करे
Use Lite Android Apps
Increase Android Phone Speed फ़ोन की स्पीड का कम होने का एक और कारण है बड़ी स्पेसिफिकेशन वाली एंड्राइड अप्प्स का इस्तेमाल हमे अपने फ़ोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए Lite Android Apps का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे हमारे फ़ोन की स्पीड बानी रहती है हर अप्प्स अपना फुल वर्शन के साथ लाइट वर्शन भी रखता है तो लाइट अप्प्स का इस्तेमाल करे और अपने फ़ोन की स्पीड को बूस्ट करे
Uninstall Apps Which You Dont use
समय समय पर हम अपने फ़ोन में कई तरह के अप्प्स का इस्तेमाल करते है पर काम पूरा होने पर हम उसको वैसे ही छोड़ देते है जिसकी अब दोबारा जरुरत नहीं है जिससे हमारे फ़ोन की स्पीड कम हो जाती है ाचा हो अगर आप इन अप्प्स को अनइंस्टॉल कर दे जिससे आपका फ़ोन लाइट होगा और आपके फ़ोन की स्पीड Increase होगी
Bloatware Ko khali kare
सभी smartphone निर्माता अपने फ़ोन में पहले से ही इनस्टॉल कई अप्प्स को देते है पर कई बार हमे इनमे से कई अप्प्स की जरुरत नहीं होती है ऐसे में हमारे फ़ोन की स्टोरेज को कवर करके रखते है
जिसको Bloatware भी खा जाता है फ़ोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए ऐसे अप्प्स को अनइंस्टाल कर देना चाहिए पर कई बार ये अनइंस्टाल नहीं होते है तब आपको इनको डिसएबल कर देना चाहिए जिससे आपके फ़ोन की स्पीड काफी हद तक बढ़ जाएगी
BeCare Full From Malware
कई सारे फ़ोन की स्पीड का कम होने का एक महत्वपूर्ण कारन Malware का इनस्टॉल हो जाना भी होता है अब ये Malware क्या है जब कभी हम अपने फोन में कोई ऐसे अप्प्स इनस्टॉल कर लेते है जिसका सोर्स गलत या वो साइट सही नहीं वायरस वाली साइट है
तो इन अप्प्स के साथ Malware भी इनस्टॉल हो जाता है जो फ़ोन की स्पीड को कम कर देता है इसीलिए हमे कोई भी अप्प्स आधिकारिक वेबसाइट से ही इनस्टॉल करना चाहिए
-
How To Increase Network Speed Of Android Phones
अपने नेटवर्क की स्पीड को बढ़ाने के लिए डाटा सेविंग मोड को चालू करे, बैकग्राउंड में चल रही अप्प्स को बंद करे , कभी कभी एक साथ कई सारे अप्प्स का इस्तेमाल भी फ़ोन की स्पीड को कम करता है RAM को खाली करे ऑटो अपडेट को बंद करे क्युकी ऑटो अपडेट बहुत सारा डाटा खपत करता है जिससे नेट की स्पीड कम होती है
-
How To Increase 5G Network Speed
5G नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने के लिए फ़ोन की सेटिंग में जाये उसके बाद नेटवर्क सेटिंग में जाये वह प्रेफर्ड नेटवर्क में 5G सलेक्ट करे या ऑटो सेल्क्ट करे उसके बाद Access Point Network की सीटिंग को चक करे इसे डिफ़ॉल्ट पर सेल्क्ट रखे क्युकी सही APN सही स्पीड को बढ़ाया जा सकता है
Great information…
Thank You
Thanks sir for such a valuable suggestion, my mobile’s performance enhanced after applying these tricks.