AI से लैस Oppo Reno 12 Series Specification | Release Date | And Price In India

Oppo Reno 12 Series Specification

Oppo Reno 12 Series में ओप्पो ने 2 फ़ोन लॉन्चेड किये है Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro दोनों ही फ़ोन AI से लैस है और बात करे इसके Specification की तो ये अमोलेड डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ ही mediatek Dimencity 7300 energy के साथ Android OS 14.1 version के साथ लॉन्चेड हुआ है कैमरा लवर्स के लिए इसमें 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT600 CAMERA लगा हुआ है आगे आर्टिकल में हम सभी स्पेसिफिकेशन को विस्तुरत रूप से बताएँगे तो बने रहिये हमारे साथ इस आर्टिकल में

Oppo Reno 12 Series Specification

DimensionMeasurement
HeightAbout 16.14 cm
WidthAbout 7.48 cm
ThicknessAbout 0.74 cm (Space Brown & Sunset Gold)
WeightAbout 180 g (Space Brown & Sunset Gold)

ओप्पो ने space Brown or Sunset Gold दो कलर में फ़ोन को लौचेड किया है जिसकी उचाई लगभग 16.14 सेंटीमीटर और चौड़ाई 7.48 सेंटीमीटर दी गयी है 0.74 सेंटीमीटर पतला ये फ़ोन वजन में 180 ग्राम का है

इसे भी पढ़े : एप्पल गजब फीचर के साथ लाया Ios 18 Update Review

Oppo Reno 12 Series Storage and Display

Storage

ओप्पो के ये दोनों फ़ोन 2 अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध है Oppo Reno 12 pro 12 gb ram or 256 gb storage और 12 gb ram plus 512 gb storage के साथ आता है जिसमे 256 gb स्टोरेज वाला फ़ोन 36999 तथा 512 gb स्टोरेज वाला फ़ोन 40999 रूपये में मिल जाता है

ModelRAMStoragePrice
Oppo Reno 12 Pro12 GB256 GB₹36,999
Oppo Reno 12 Pro12 GB512 GB₹40,999

वही अगर बात करे OPPO Reno 12 की तो ये फ़ोन 8 gb ram or 256 gb storage के साथ बाजार में लॉन्चेड हो चूका है जो astro silver ,mattel brown or sunset beach कलर में FLIPKART पैर उपलब्ध है

ModelRAMStorageAvailable Colors
OPPO Reno 128 GB256 GBAstro Silver, Mattel Brown, Sunset Beach

Display

Oppo Reno 12 series specification के अनुसार इसमें 6.7 inch की डिस्प्ले जो फुल HD 1080 X 2412 PIXEL QUAD कोर अमोलड़ए डिस्प्ले जो 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता है और अगर बात करे ब्रिटनेस की तो HDR10 + सपोर्ट के साथ 1200 NITS की ब्राइटनेस दी गयी है Oppo Reno 12 pro screen मे कोर्निंग गोरिला ग्लास वेक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है और अगर बात करे Oppo Reno 12 की तो इसमें कोर्निंग गोरिला ग्लास 7i कोटिंग से इसके डिस्प्ले को प्रोटेक्ट किया गया है

ModelDisplay SizeResolutionDisplay TypeRefresh RateBrightnessHDR SupportScreen Protection
Oppo Reno 12 Pro6.7 inchesFull HD (1080 x 2412)Quad-core AMOLED120 Hz1200 nitsHDR10+Corning Gorilla Glass Victus 2
Oppo Reno 126.7 inchesFull HD (1080 x 2412)Quad-core AMOLED120 Hz1200 nitsHDR10+Corning Gorilla Glass 7i coating
Oppo Reno 12 Series Specification

Software

ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट के साथ Oppo Reno 12 सीरीज में एंड्राइड ओस 14 वर्शन सपोर्ट करता है दोनों हो फ़ोन एंड्राइड ओस 14.1 के नवीनतम सॉफ्टवेयर पैर ऑपरेट होते है इसके साथ ही ओप्पो ने 3 साल की अपग्रेड और 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट का वायदा भी किया है

Camera

ModelRear Camera SetupFront Camera
Oppo Reno 12 Pro 5GPrimary: 50 MP Sony LYT600 sensor with OIS <br> – Ultra Wide-Angle: 8 MP Sony IMX355 <br> – Telephoto: 50 MP Samsung S5KJN5 with 2x optical zoom50 MP Samsung S5KJN5
Oppo Reno 12 5GPrimary: 50 MP Sony LYT600 sensor with OIS <br> – Ultra Wide-Angle: 8 MP Sony IMX355 <br> – Macro: 2 MP32 MP

Oppo Reno 12 Pro का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT 600 सेंसर के साथ आता है फोटोग्राफी को और भी ाचा बनाने के लिए 8 मेगापिक्सेल सोनी IMX355 का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का सैमसंग S5KJN5 का 2X ऑप्टिकल ज़ूम भी दिया गया है

वही अगर बात करे Oppo reno 12 की तो इसमें 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT600 sensor और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा विडंगले कैमरा दिया गया है साथ ही 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है

Artificial Intelligence

Oppo Reno 12 series की सबसे एडवांस टेक्नोलॉजीज ये है की आप इसमें AI का इस्तेमाल करके अपने टास्क तो आसान बना सकते हो अपनी किसी फोटो से अनचाहे ऑब्जेक्ट्स को रिमूव भी कर सकते हो अपना क्लोन बना सकते हो बात करे AI की तो ये आज के समय में बजट रेंज में AI Feature से लैस ये पहला फ़ोन है

ModelAI-Integrated FeaturesAI Camera Features
Oppo Reno 12 Pro 5G– AI Summary <br> – AI Record Summary <br> – AI Clear Voice <br> – AI Writer <br> – AI Speak– AI Best Face <br> – AI Eraser 2.0
Oppo Reno 12 5G– AI Summary <br> – AI Record Summary <br> – AI Clear Voice <br> – AI Writer <br> – AI Speak– AI Best Face <br> – AI Eraser 2.0

Battery

ओप्पो ने अपने दोनों फोनो में 5000 mah की बैटरी और 80 वाट का चार्जिंग सपोर्ट दिया हुआ है कंपनी के अनुसार 1 से 100 परसेंट बैटरी के लिए केवल 45 मिनट लेता है

Connectivity

डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ,ब्लूटूथ 5.4 ,वाई फाई 7 , और 5g कनेक्टिविटी के साथ भारत के बाज़ारो में जुलाई के महीने में उतरा गया है

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Oppo Reno 12 series specification को हमने डिटेल में कवर किया इसके बाद भी अगर कोई डिटेल मिस हुई हो तो आप oppo ki official website जा कर चेक कर सकते हो एक एक्सपर्ट होने के नाते और सभी स्पेसिफिकेशन को देखने के बाद में ये कह सकता हु की इस बजट रेंज में ये एक बेहतरीन फ़ोन है ये मेरा अपना सुझाव है कंस्यूमर आने विवेक का इस्तेमाल करे

Leave a Comment